Tuesday, October 26, 2010

Apne Dam par now At Vasai(E)



After Grand success of naigaon (E), now at Vasai 
"Ab Flat Kharido Apne dam par......" 
RKFlat At 16 lacs, Rs 15,000/- monthly, 
40 easy installment...5 Lacs on booking....
For more details call- 022 - 30717777/88

Ghar Ho To Aisa....
Really no 1 in Affordable Housing...


Wednesday, October 6, 2010

आप के होमलोन का इ एम् आई बढेगा आर बी आई ने किया होमलोन इंटरेस्ट में इजाफा....





कोई भी सामान्य मध्यमवर्गी जब खुद का घर खरीदता है तब वह अपने जीवन भर की जमा पूंजी लगा देता है.. पर तब भी उसे अपने घर का सपना पूरा करने के लिए बेंक लोंन का सहारा तो लेना ही पड़ता है..क्यूँ की होम लोन मे जब वह बेंक से लोन लेता है उसके अवेज़ मे हर महीने बेंक को इ एम् आई के तहत इंटरेस्ट के साथ पैसे, भरने पड़ते है...वैसे भी बेंक लोन रेट काफी हाई होने के वजह से मंथली इंस्टोल मेंट भरने मे ही उसकी आधी से ज्यादा जिन्दगी गुज़र जाती है...पर खुद के घर को खरीदने के लिए उसके पास होम लोन ही एकमात्र सहारा होता है...और वह स्वाभाविक भी है...वैसे भी महगाई सिर्फ आम इन्सान के लिए थोड़े ही होती है..!बेंक रेट पर भी महगाई का सीधा असर पड़ता है...उसी कारन समय समय पर बेंक लोन रेट पर भी इजाफा होता रहेता है... अभी अभी कुछ दिनों पहेले बेंक लोन इंट रेस्ट मे आर बी आई द्वारा बढ़ोतरी की गई..और इसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ेगा, क्युकी बेंक लोन रेट मे इजाफा होने से बेंक लोन के इ एम् आई मे भी बढ़ोतरी  तो होगी ही...!सीधी सी बात है..होम लोन लेते ही दस या पन्दरा साल के लिए मासिक हफ्ते शुरू हो जाते है..वह भी विथ इंटरेस्ट...!इसी बात को ध्यान मे रखते हुए मन मे एक ख्याल आया की बेंक से घर खरीदने के लिए लोन ले उसके बदले जो घर बनाते है वह बिल्डर ही लोन जैसी कोई स्कीम निकले जिसमे खुद बिल्डर कभी फायदा हो औरग्राहक का  घर खरीदने का सपना भी पूरा हो...!पर हाँ वह बिल्डर  विश्वसनीय भी होना बहुत जरुरी है...कभी कबार ऐसा होता है की कोई भी नइ  स्कीम, भले ही वह बहोत आकर्षक क्यों न हो पर उस पर हम भरोसा नहीं करते है क्यु की  ऐसे कई लेभागु स्कीम्स आती जाती रहेती है...और  हजारो लोग लालच मे आकर अपने पुरे जीवन की जमा पूँजी लुटा देते है...उसी कारन सब लोग अपने पैसे जहा सुरक्षित हो वहां  पर निवेश करने की चाह रखते है...भले ही उसका इंटरेस्ट रेट है है हो फिर भी रेप्युटेड कम्पनियो पर ही भरोसा करते है, और वह जायज़ भी है...
इसी दौरान रेडिओ पर एक एड सुनने मे आई, 'अब फ्लेट खरीदो अपने दम पर...विथ o % इंटरेस्ट फ्री इंस्टोलमेंट,सुन कर सुखद आश्चर्य हुआ ...और  उसके बारेमे और डिटेल्स जानने को मन ललचा  गया... सब डिटेल्स जानने के बाद भरोसा मिला की यह तो जाने माने बिल्डर रश्मि हाऊसिंग की जो 'घर हो तो ऐसा' के नाम से ज्यादा पहचाने जाते है, उन्ही के द्वारा  पेश  की गई बहुत ही युनिक स्कीम है...जो खास उन लोगो के लिए डिज़ाइन की गई है जिन लोगो को लोन के लिए जरुरी  डोक्युमेंट न होने की वजह से लोन नहीं मिल पाता या फिर कई लोग ऐसे भी होते  है जो लम्बे समय तक विथ इंटरेस्ट लोन का इ एम् आई भरना नापसंद करते है...यह स्कीम मे कुछ रकम डाउन पेमेंट के तहत भरने के बाद चार साल तक हर माह  इंटेरेस्ट फ्री इंस्टोल मेंट भरने है....!
नायगांव जो की आज मुंबई का ही एक हिस्सा है यही पर रश्मि ग्रुप ने पॉकेट फ्रेंडली फ्लेट्स यूनिक पेमेंट ऑप्शन के साथ पेश किया है...उसीके कारन आज वो टोक ऑफ़ ध टाउन बन चूका है...!और रही बात नायगांव की तो आज भले ही उसका कम विकास हुआ है पर उसका लोकेशन ही इतना खुबसूरत है की यहाँ पर रेग्युलरली टीवी के सिरिअल्स के लिए शूटिंग होते रहते है...
वैसे  सब को पता है की आज से दस साल पहले मिरारोड़ भी ऐसा ही अविकसित था..और आज का मिरारोड़ को देख कर  कोई यह बात का विश्वास भी नहीं करेगा...!आज के नायगाँव को आज का मिरा रोड़ बनाने के लिये प्रतिबध्ध हुए है घर हो तो ऐसा,रश्मि ग्रुप...
यह सब बाते जानने के बाद रश्मि ग्रुप मे इन्वेस्ट करने से पहले रश्मि ग्रुप के बारे मे भी जानकारी होना उतना ही आवश्यक है...जिस कए लिए भी काफी साड़ी नई बाते प्रकाश मे आई,जैसे की,रश्मि ग्रुप ने पिछले दस सालोमे 25 लाख से भी ज्यादा स्क्वेर फीट का निर्माण कार्य किया है,और सिर्फ मीरा रोड मे ही 100 से भी ज्यादा बिल्डिंग बनाये है...अगर हम सिर्फ स्टार सिटी की बात करे तो स्टार सिटी प्रोजेक्ट को सिर्फ नायगांव और मुंबई तक सिमित न रखते हुए पुरे भारत भर मे इसका चैन ऑफ़ प्रोजेक्ट्स बनाने का रश्मि ग्रुप का  सपना है...
अगर सिर्फ नायगांव और उसके आकर्षक ऑफर  के बारे मे ही बात करे तो स्टार सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 150 से भी ज्यादा बिल्डिंग बनाये जायेंगे उसी को ध्यान मे रखे तो भी नायगांव के विकास की सम्भावना काफी गुना बढ़ जाती है...और रही बात पेमेंट स्कीम की तो घर हो तो ऐसा द्वारा 0 % इंटरेस्ट के साथ लोन के जैसे ही मासिक हफ्ते मध्यम वर्गियो के लिए आशीर्वाद समान रहेंगे क्यों की खद के घर के लिए लोन भी मिल रही है और वह भी विधाउट इंट रेस्ट ...!इस प्रकार के पेमेंट ऑप्शन के लिए रश्मि हाऊसिंग ट्रेंड सेटर बन चूका है...क्यूंकि कोई भी बिल्डर या डेवेलोपर द्वारा ऐसी स्कीम राखी गयी हो ऐसा ध्यान मे नहीं आया..!और वैसे भी दो चार या छे महीने मे ही बढ़ते  रहते लोन इंटरेस्ट आम आदमी की हलाकि मे और बढ़ोतरी करते है ऐसे समय मे इस प्रकार की आकर्षक स्कीम्स लोगों मे और आवकार पायेगी उसमे शंका को स्थान ही नहीं है...